Health Ministry's Joint Secretary Luv Aggarwal said that guidelines have been issued on health service in all states, union territories, so that there was no problem. Love Aggarwal told that there are 325 districts where there is no case. He told that the percentage of recovery in India is 12 percent. There is also a district where there is no case for the last 28 days ..
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जिससे कोई दिक्कत नहीं आए. लव अग्रवाल ने बताया कि 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है. उन्होंने बताया कि भारत में ठीक होने का प्रतिशत 12 है. इसके एक जिला ऐसा भी है जहां पिछले 28 दिन से कोई केस नहीं है..
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi